आगरा। सुरक्षा के कड़े इंतजामात होने के बावजूद ताजमहल के मुख्य गुंबद के फ़र्श पर धार्मिक गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मुस्लिम समाज के लोग ताजमहल के मुख्य गुंबद के फ़र्श पर नमाज पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं ।
नियमानुसार ताजमहल के मुख्य गुम्मद पर शाहजहां के उर्स के दौरान या फिर ईद पर ही नमाज अता की जा सकती है। यह वीडियो 21 सेकंड का है और नमाज पढ़ते हुए लोगों के पास से गुज़रने वाले अन्य पर्यटक असहज महसूस कर रहे है। इस वीडियो के हिसाब से अगर यह नमाज़ अता की गई है तो ताज महल कि सुरक्षा को लगाए गए सीआईएसएफ कर्मी प्रतिबंधित गतिविधियों को रोकने में नाकाम है। वायरल हुआ वीडियो ताजमहल के मुख्य गुम्बद के पास का बताया जा रहा है।