आगरा । पिनाहट थाना बसई अरेला के एक गांव मे पड़ोसी की साली को दबंग फोन कर परेशान करता था।जिसका विरोध करने पर दबंगो ने दम्पत्ति को बडी बेरहमी से पीटा।
गांव सूखाताल निवासी नरेन्द्र सिह की साली पडोसी तारासिह उसके ससुराल फतेहाबाद के एक गांव मे रोज फोन करके परेशान करता था।जिससे उसके ससुराल मे भी कलेश चल रहा है। मामला जब नरेन्द्र व उसकी पत्नी मिथिलेश को पता चला तो।उन्होने तारासिह से इस बात का विरोध किया।इसी बात पर रविवार दोपहर करीब एक बजे तारासिह अपने साथी संदीप, रामू, श्यामू को लेकर आ गया। नरेन्द्र की पत्नी सहित बुरी तरह लाठी डंडों से मारपीट की जिससे दम्पत्ति बुरी तरह घायल हो गये। सूचना पर पहुंची बसई अरेला पुलिस ने सीएससी पिनाहट लेकर भर्ती करवाया। वही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।