आगरा... थाना एतमातातुद्दौला के सौ फूटा रोड स्थित श्री खाटू नरेश ग्रेनाइट एंड स्टोर पर दूकानदार और ग्राहकों के बीच कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बाद गई की देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. लड़ाई इतनी बाद गई की मारपीट में एक युवक के पार की उँगलियाँ काट गई. इस बेच किसी ने डायल 112 पर सुचना डे दी. मौके पर पोलिएक पहुंची हुई है और लड़ाई का कारण की जानकारी कर रही है.