भिंड । 9 फरवरी को गोहद चौराहा स्टेशन पर हुआ दुहरा हत्या कांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या कराने वाले महिला के प्रेमी और उसके को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी ने बताया की वह वापस अपने घर जाने को तैयार नहीं थी इसलिये उसने अपने दोस्त की मदद से उसको मौत के घाट उतार दिया ।
पुलिस कप्तान नागेंद्र सिंह ने बताया कि 9 फरवरी को पुलिस को गोहद चौराहा स्टेशन के पास संध्या पत्नी अशोक जाटव और आर्यन उर्फ पप्पू पुत्र अशोक जाटव के शव मिले थे। मृतक गोरमी के कपाशीपुरा के निवासी थे। जांच के दौरान मृतिका के बड़े बेटे अभिषेक ने बताया कि सीताराम की लावन निवासी रवि उसकी मां से छिप-छिपकर मिलने आता था। वहीं मृतिका की चचेरी बहन ने पुलिस को बताया था की उसकी बहन ने बीते दिनों उससे भूटानी उर्फ अरविंद सखवार के साथ भागने की बात कही थी।शक के आधार पर पुलिस ने भूटानी को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की। पूरे मामले से पर्दा उठ गया। भूटानी ने बताया कि उसके संध्या से अवैध संबंध थे। वहीं संध्या उसके साथ रहने की जिद कर रही थी। इसलिये उसने माँ बेटे को मार दिया ।