आगरा। थाना ताजगंज क्षेत्र के फतेहाबाद रोड़ स्थित कैला कोल्ड के सामने तेज गति से आ रहे कैंटर ने ऑटो में टक्कर मार दी। ऑटो में बैठे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। इस घटना की सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को एसएन अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया।
दुर्घटना सुबह करीब 6 बजे की है। आगरा की ओर से जा रहे कैंटर यूपी 83 आर 9023 ने कुंडोल से आ रहे ऑटो में टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कैंटर ऑटो को करीब सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया और टककर से कैंटर ऑटो पर पलट गया। ऑटो में सवार लक्ष्मण पुत्र लटूरी सिंह निवासी पोखर पुरा कुंडोल और राम सिंह पुत्र बदन सिंह निवासी नवामील कुंडोल की मौके पर मौत हो गई । वहीं अन्य सवार बलदेव निवासी बिसैरी भांड, गौरव निवासी तोरा, मीना निवासी हिमाचल प्रदेश, फरीद निवासी मथुरा और बलराम बिसैरी गम्भीर रूप से घायल हो गये।