आगरा। आगरा फतेहाबाद मार्ग पर ग्राम वाजिदपुर में उस वक़्त अफरातफरी मच गई जब स्कूल वैन को सामने से आ रहे कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे में दो शिक्षक अध्यापक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया। इस बीच ग्रामीणों ने क्षेत्रीय पुलिस दुर्घटना की सूचना दी। ग्रामीणों ने अध्यापक और स्कूली बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया। गनीमत रही की इस हादसे में कोई बच्चा चोटिल नहीं हुआ।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार कैंटर चालक अपनी गाड़ी को बैक कर रहा था तभी सामने से आ रही स्कूल वैन कैंटर से टकरा गयी। तेज आवाज़ सुनकर राहगीरों और ग्रामीणों ने दौड़ लगाई और बचाव कार्य शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और बच्चों को वैन से बाहर निकाला गया।