मथुरा। थाना नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 71 के पास सुबह करीब साढ़े छह बजे चालक की झपकी लगने से स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई। डिवाइडर से टकराने के बाद कलाबाजी खाते हुए कार सड़क पर पलट गई। जिससे उसमें सवार दंपती समेत चार लोग अंदर फंस गए। हादसे की सूचना पर नजदीक खड़ी यूपी 112 पुलिस की पीआरवी 2632 तुरंत मौके पर पहुंच गई। पीआरवी में तैनात कांस्टेबिल अरविंद प्रताप सिंह, सुरेश चंद्र एवं चालक चंद्रप्रकाश ने त्वरित मदद करते हुए कार के अंदर फंसे चारों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हादसे में मामूली रूप से चुटैल होने पर पीआरवी कर्मियों ने उन्हें दर्द निवारक गोलियां देते हुए उनकी मरहम पट्टी भी मौके पर कर दी।उधर सर्विस रोड पर दौड़ लगा रहे आसपास गांवों के युवक भी हादसे को देख ऊपर आ गए। जिनकी मदद से पुलिस ने पलटी कार को सीधा कर किनारे खड़ा कर दिया।
मोहम्मद अकील निवासी देवगांव थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या (फैजाबाद) अपनी पत्नी मजहबीन बानो, भांजे अतीक एवं भांजी साहिमा के साथ शनिवार स्कार्पियो संख्या डीएल 4 सीएनबी 5487 में यमुना एक्सप्रेस वे पर होकर आगरा से दिल्ली की ओर जा रहे थे। कार को उनका भांजा मोहम्मद अतीक चला रहा था।