गांव के बाहर प्राइवेट स्कूल में में घसीट ले गए थे 2 लोग।

रवि परिहार
पिनाहट । थाना बसई अरेला के गांव गुर्जा फ्लू मैं रविवार को सत्संग से लौट रही एक महिला के साथ दो लोगों ने बारी-बारी से रेप किया और करीब 1 घंटे बाद उसे सड़क किनारे छोड़ गए। करीब 1 घंटे तक महिला को यातनाएं देते रहे और उसके बाद गांव के पास छोड़ कर चले गए। जानकारी के मुताबिक जरार में नारायण हरि का सत्संग सुनने गई गूर्जा फ्लू की एक महिला जब शाम को अपने घर लौट रही थी। रास्ते में गांव के ही रामवीर पुत्र बहादुर सिंह बचन सिंह पुत्र जीतपाल ने दबोच लिया। महिला के मुताबिक करीब 1 घंटे तक उन्होंने जबरन उसके साथ दुराचार किया। उसके बाद उसे गांव से बाहर सड़क के किनारे बदहाल हालत में छोड़कर चले गए। महिला ने घर आकर यह घटना पति को फोन पर बताई । पीड़ित महिला आज अपने पति के साथ थाना बसई अरेला पहुंची और गांव के ही दोनों दुराचारियो के खिलाफ तहरीर दी । थानाध्यक्ष चेतन भारद्वाज ने बताया की टीम गठित कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उनके खिलाफ दुराचार की धारा 376d में मुकदमा दर्ज कर लिया है।