आगरा। ताजनगरी के फतेहाबाद रोड पर स्थित होटल डबल ट्री बाय हिल्टन में क्रिसमस के त्योहार को लेकर क्रिसमस ट्री लाइटिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमे साढ़े पंद्रह फ़ीट लंबा क्रिसमस ट्री बनाया गया। यह ट्री लाइटिंग क्रिसमस के त्योहार को मध्यनजर रखते हुए होटल में ट्री लगाया है। जो कि क्रिसमस के त्योहार पर मोहब्बत और प्यार का संदेश देता है।
होटल डबल ट्री बाय हिल्टन के जीएम विनोद रामामूर्ति ने बताया कि हमारे होटल के स्टाफ के द्वारा यह ट्री बनाया गया है। जिसकी खास बात यह है कि यह ट्री पूरी तरह टेड्डी बियर से बनाया गया है। जिसमे 472 से भी ज्यादा टेड्डी बियर का उपयोग किया गया है जो कि 15.5 फ़ीट की लम्बा है। वही उन्होंने बताया कि इस ट्री को बनाने में 42 घंटे से भी ज्यादा का समय लगा है। इस दौरान एफएनबी मैनेजर बालाजी सुब्रमण्यम, शेफ अभिषेक के साथ ही होटल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।