
शाहरुख खान
आगरा। थाना बरहन के आंवलखेड़ा क्षेत्र में उस समय भगदड़ मच गयी जब जलेसर की तरफ से आ रहे सवारियों से भरे टेम्पो में आगरा की तरफ से जा रही बस ने सामने से टक्कर मार दी।भयानक टक्कर लगने के कारण टेम्पों में बैठी सवारियों की में से मौके पर तीन सवारिंयों की मौके पर ही मौत हो गयी।दर्जनों सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई ।

दरअसल मामला थाना बरहन के आंवलखेड़ा क्षेत्र के आगरा जलेसर मार्ग का है जहां सवारियों से भरा टेंपो जलेसर की तरफ से आ रहा था और अचानक से आगरा की तरफ से जा रही प्राइवेट बस ने टेंपो में सामने से अचानक से जोरदार टक्कर मार दी भयानक टक्कर देख चीख पुकार मच गयी।बस और टेमों टक्कर में तीन सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को गंभीर अवस्था में आगरा एसएन रेफर कर दिया।
स्थानीय पुलिस को सूचना देने के काफी समय बाद पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस पहुंचने तक घायल अवस्था में रोड पर ही पड़ी सवारियां तड़पती रहीं।पुलिस ने पहुंचकर घायलों को आंवलखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा।स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों की अनुपस्थिति के चलते सभी घायलों को आगरा रेफर कर दिया ।