आगरा । आगरा पुलिस ने बारात निकालने से लगे जाम पर बैंड संचालक और कर्मचारियों पर कई धाराओं में मुक़दमा पंजीकृत कर लिये है और ये मुकदमा खुद एसआई अखिलेश कुमार ने दर्ज कराया है। मामला रविवार रात का बताया गया है जहाँ ईंट मंडी के पास बरात जा रही थी जिसमे बैंड के लिये सुधीर बैंड की अधिकृत किया था । बरात निकलते समय रोड पर जाम लग गया और कई गाड़ियां जिसमे एम्बुलेंस भी शामिल है इस जाम में फंस गई, जब पुलिस ने जाम खुलवाने के लिये बैंड को सड़क किनारे होने को कहा गया तो सुधीर बैंड के कर्मचारी पुलिस से भीड़ गए। इस कारण घंटों जाम की स्थिति बनी रही ।
मुक़दमा लिखे जाने पर जब पुलिस सुधीर बैंड के संचालक के घर पहुंची तो बताया गया कि घर में गमी के कारण संचालक गंगाजी गए है और रविवार को बैंड लेकर उनका रिश्तेदार गया था । आपको बता दें की जाम काउ कारण ही एमजी रोड सहित हाईवे पर बरात निकलने पर प्रतिबन्ध है।