आगरा । आगरा में सडक हादसों में तीन की मौत, बाइक से महिला गिरी, कार के नीचे आने से मौत, बाइक सवार पति पत्नी की मौत हो गई, मासूम बाल-बाल बची। अछनेरा के गांव फतेहपुरा में दो बाइक आपस में भिड गईं, टक्कर होने पर एक बाइक पर सवार पति पत्नी सडक पर गिर गए, इसी दौरान सामने से आई कार के नीचे आकर महिला की मौत हो गई।
आगरा के दंपती की मौत, मासूम बची
फिरोजाबाद जिले में सिरसागंज थाना की चौकी अरांव क्षेत्र में शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पति पत्नी को रौंद दिया जिसमे पति पत्नी की मौत हो गई पर मासूम बच गई।
थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के फाउंड्रीनगर निवासी नवल किशोर पुत्र रामगोपाल पत्नी डौली व दो वर्ष की बच्ची के साथ बाइक से आगरा से जिला मैनपुरी में अपनी ससुराल जा रहे थे। सैंगर नदी के पुल से पहले ही किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। जिसके फलसरूप नवल किशोर व डौली की मौके पर ही मौत हो गई, उनकी दो साल की बेटी दूर जा गिरी और बाल-बाल बच गई। सूचना पर एसएचओ थाना सिरसागंज मौके पर पहुंच गए और पति-पत्नी के शव जिला अस्पताल भिजवाए।